कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच दिल्लीवालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। नौकरी या जरूरी काम के लिए उत्तर प्रदेश और हरियाणा में एंट्री मिलना जैसे टेढ़ी खीर हो गया। अब अनलॉक 1.0 में कुछ राहत मिलती दिख रही थी कि दिल्ली सरकार ने ही एक हफ्ते के लिए बॉर्डर को सील कर दिया। दूसरी तरफ नोएडा, गाजियाबाद ने भी बॉर्डर सील किये हुए हैं। गुड़गांव, फरीदाबाद से राहत की उम्मीद दी लेकिन अब उसका फायदा नहीं होगा।
बॉर्डर खुलने का आदेश, लेकिन अभी स्थिति पहले जैसी
रविवार देर रात सरकार ने हरियाणा की सभी सीमाओं (गुड़गांव और फरीदाबाद भी) को खोलने का निर्णय लिया था। फिर कोई भी गुड़गांव से दिल्ली या अन्य क्षेत्रों में बेरोक-टोक यात्रा कर सकता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योकि दिल्ली ने हरियाणा बॉर्डर सील कर दिया है। अब न तो दिल्ली के लोग हरियाणा जा सकेंगे और न ही उधर लोग इधर आ सकेंगे। हालांकि सरकार के बॉर्डर खोलने के आदेश से डीसी अमित खत्री ने पहले ही इनकार किया था। उनका कहना था कि अभी गाइडलाइंस नहीं आई हैं। ऐसे में पुराने आदेश ही प्रभावी रहेंगे। गाइडलाइंस आते ही बॉर्डर खुल सकते हैं। फिलहाल पास से ही एंट्री हो रही है।
सील रहेंगे गाजियाबाद-नोएडा बॉर्डर
दूसरी तरफ उत्तर सरकार ने कहा है कि नोएडा और गाजियाबाद बॉर्डर अभी सील रहेंगे। सरकार ने बॉर्डर खोलने का फैसला गाजियाबाद व गौतमबुद्ध नगर के डीएम पर छोड़ा था। फिलहाल गाजियाबाद के डीएम ने दिल्ली से लगी गाजियाबाद की सीमाओं को नहीं खोलने का फैसला किया है। डीएम डॉ. अजय शंकर पांडेय ने बताया कि शासन की तरफ से आई गाइडलाइंस का अध्ययन किया गया है। अभी बॉर्डर पर पहले की तरह ही नियम लागू होंगे। यानी सिर्फ पास वालों व जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही एंट्री दी जाएगी। आगे बॉर्डर को खोलना है या नहीं, इसके लिए जल्द पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके फैसला लिया जाएगा।
नोएडा में 42 प्रतिशत केस दिल्ली की वजह से: जिला प्रशासन
लॉकडाउन-4 खत्म होने के बाद आज से अनलॉक-1 शुरू हो रहा है लेकिन दिल्ली बॉर्डर अभी लॉक ही रहेगा। जिला प्रशासन की गाइडलाइंस के अनुसार दिल्ली बॉर्डर पर पब्लिक के आने जाने में कोई रियायत नहीं दी गई है। यहां पहले की तरह ही यथास्थिति बनी रहेगी। केवल ई-पास वाले लोग ही आ जा कर सकेंगे। जिला प्रशासन का तर्क है कि नोएडा में कोरोना के 42 प्रतिशत मामले दिल्ली की वजह से बढ़े हैं इसलिए बॉर्डर को अभी पहले की तरह ही बंद रखा जाएगा।
आगे पढ़े>>
No comments:
Post a Comment