Apple INC (AAPL.O) द्वारा iPhones में खामियों का पता लगाने के लिए साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स को $1 मिलियन (लगभग 7,04,77,200 रुपये) ऑफर किया जा रहा है. हैकर्स से बचने के लिए किसी भी कंपनी द्वारा ऑफर किया गया ये सबसे बड़ा रिवॉर्ड है. ये ऑफर ऐसे समय में आया है जब सरकारों द्वारा पत्रकारों और मानवाधिकार के अधिवक्ताओं के मोबाइल डिवाइसेज में सेंध किए जाने की घटनाएं बढ़ रही हैं.
पहले Apple द्वारा ये ऑफर आमंत्रित किए गए उन रिसर्चर्स को ही दिया जाता था, जो फोन और क्लाउड बैकअप्स में खाफी पता लगाने की कोशिश करते थे. बहरहाल अब गुरुवार को लास वेगास में हुए एनुअल ब्लैक हैट सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में कंपनी ने घोषणा की कि इस प्रक्रिया को सारे रिसर्चर्स के लिए ओपन किया जाएगा. साथ ही Mac सॉफ्टवेयर समेत दूसरे टारगेट्स को भी शामिल किया जाएगा और सबसे महत्वपूर्ण खोज के लिए अलग-अलग रिवॉर्ड (bounties) दिए जाएंगे.
ये $1 मिलियन प्राइज iPhone kernel के रिमोट ऐक्सेस पर ही अप्लाई होगा, जिसमें फोन के यूजर की तरफ से कोई भी एक्शन शामिल नहीं होना चाहिए. ऐपल की तरफ पहले दिया गया सबसे बड़ा रिवॉर्ड $200,000 का था. इसे फ्रेंडली बग्स की रिपोर्ट के लिए दिया गया था, जिसे सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए फिक्स किया जा सकता था और क्रिमिनल्स से दूर रखना था.
No comments:
Post a Comment